99 मैच में 7638 रन… पिछली 8 पारी में ठोक चुका 632 रन, भारत के लिए डेब्यू करने को तैयार स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eashwaran) मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. अभिमन्यु 29 साल के हैं. लेकिन अब तक वह भारत के लिए नहीं खेल सके हैं. अभिमन्यु पिछले कुछ समय से शानदार परफॉर्म कर रहैं. पिछली 8 ईनिंग्स की बात करें तो अभिमन्यु कुल 632 रन बना चुके हैं. जिसमें कि 4 शतक भी शामिल हैं. लोएस्ट स्कोर 4 का रहा है.

अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. वह अभी तक इन दोनों फॉर्मेट्स को मिलाकर 11000 से भी अधिक रन बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंन अब तक कुल 99 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 49.92 के औसत से 7638 रन बनाए हैं. वह 27 शतक और कुल 29 अर्धशतक लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास में वो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 233 का रहा है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह, क्या बाबर आजम को मिला मौका?

वहीं, लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 88 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 47.49 के औसत से 3847 रन बनाए हैं. वह 9 शतक और कुल 23 अर्धशतक लगा चुके हैं. उच्चतम स्कोर 149 का रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिल गया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं. देखना होगा कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है य फिर नहीं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

Tags: Indian Cricketer

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights