‘भारतीय बैटर स्पिन खेलने में माहिर नहीं…’ टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व गेंदबाज का बड़ा बयान

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने टेस्ट सीरीज में भारत की हार के लिए उसके बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चुका हुआ मानने से इनकार कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर के 13 विकेट की मदद से कीवी टीम ने शनिवार 26 अक्टूबर को दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

डूल ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर स्पिनर हैं और वे विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर करने में सक्षम हैं. लेकिन इस टेस्ट (पुणे) में मिचेल सैंटनर ने शानदार प्रदर्शन करके उनके बल्लेबाजों को थोड़ा बेनकाब कर दिया.

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि आपको इस तरह के अच्छे विकेटों पर खेलने की आदत हो जाएगी. लेकिन जब पिच टर्न लेना शुरू करती है तो आपकी कमजोरी उजागर हो जाती है. भारत लंबे समय तक टर्निंग विकेट पर खेलता रहा है. उसके पास अब भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं.’’

Yuvraj Singh vs Dhoni Net Worth: युवराज और धोनी में से कौन है ज्यादा अमीर? किसकी कमाई सबसे ज्यादा, स्टैट्स भी देखें

डूल ने कहा,‘‘उनके गेंदबाज अन्य टीमों को कम स्कोर पर आउट करने में सक्षम हैं लेकिन इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया जबकि हमारी टीम के पास विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण नहीं है. इसलिए यह भारत के लिए किसी हद तक चिंता का विषय होगा. स्पिन के खिलाफ कुछ मुद्दे हैं लेकिन वह अकेला बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाया. ऑस्ट्रेलिया में आपको इस तरह के विकेट नहीं मिलेंगे और वहां कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लोगों का कहना है कि रोहित थोड़ा रक्षात्मक हो सकता है लेकिन यह गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. उनके पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं. अगर आप अपनी खुद का क्षेत्ररक्षण सजाने के लिए अश्विन या जडेजा पर भरोसा नहीं कर सकते, तो आप हर समय इसके लिए रोहित को दोषी नहीं ठहरा सकते. मुझे लगता है कि गेंदबाजों को भी इसमें कुछ भूमिका निभानी होगी.’’

Tags: India vs new zealand

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights