क्रिकेटर के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, प्रार्थना सभाएं सभी के लिए…

नई दिल्ली. भारत की महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान रोड्रिग्स ने अपने उपर लगे धर्मांतरण के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है. इवान पर आरोप है कि उन्होंने खार जिमखाना क्लब में सदस्यात का इस्तेमाल धर्मांतरण सभा आयोजित करने के लिए किया है. भारतीय क्रिकेटर के पिता के बारे में कहा गया है कि वह पिछले कई सालों से इस क्लब की सदस्यता का दुरुपयोग कर रहे थे और धर्मांतरण करवा रहे थे. हालांकि इवान ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. इवान ने दावा किया कि उन्होंने केवल प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन करते हुए प्रार्थना सभायें आयोजित कीं.

खार जिमखाना ने अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) के दौरान जेमिमा  रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)  की सदस्यता रद्द कर दी. क्योंकि कई सदस्यों ने शिकायत की थी कि इवान ने स्टार क्रिकेटर को दिए गए विशेषाधिकारों का कथित तौर पर दुरुपयोग किया है. आरोपों के जवाब में इवान रोड्रिग्स (Ivan Rodrigues) ने कहा कि उन्होंने सुविधाओं का लाभ उठाते समय सख्त प्रक्रियाओं का पालन किया और जिमखाना में कोई ‘धर्मांतरण सभा’ आयोजित नहीं की गई. इवान ने कहा, ‘‘हमने अप्रैल 2023 से एक साल के दौरान कई मौकों पर प्रार्थना सभाओं के लिए खार जिमखाना की सुविधाओं का लाभ उठाया था. हालांकि यह खार जिमखाना की प्रक्रियाओं के अनुसार और पदाधिकारियों की पूरी जानकारी में किया गया था.’

हद हो गई… भद्द भी पिट गई, बाबर आजम वाला फॉर्मूला विराट कोहली पर क्यों नहीं हो रहा लागू

36 की उम्र में वापसी की लालसा, 7 साल से नहीं पहनी ‘बैगी ग्रीन’, इंडिया-ऑस्ट्र्रेलिया सीरीज में मिलेगा मौका? कहा- उम्मीद की किरण…

‘प्रार्थना सभाएं सभी के लिए खुली थीं’
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘प्रार्थना सभाएं सभी के लिए खुली थीं और किसी भी तरह से ‘धर्मांतरण सभा’ ​​नहीं थीं जैसा कि मीडिया में दर्शाया गया है. जब हमें प्रार्थना सभा आयोजित करने से रोकने को कहा गया तो हमने जिमखाना के फैसले का सम्मान किया और इसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया.’

जेमिमा 31 वनडे खेल चुकी हैं
चौबीस साल की जेमिमा भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह 2018 में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद देश के लिए तीन टेस्ट, 31 वनडे और 104 वनडे खेल चुकी हैं. खार जिमखाना की प्रंबंधन समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा कि वह जेमिमा का सम्मान करते हैं और उनके पिता को लेकर हुई यह घटना नहीं होनी चाहिए थी.

‘हमने जिमखाना की सुविधाएं जेमिमा को दी थी ना कि उनके पिता को’
मल्होत्रा ने कहा, ‘यह नहीं होना चाहिए था. लेकिन दुनिया इसी तरह चलती है. हमें भारतीय क्रिकेटर के तौर पर उन पर बहुत गर्व है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें देता हूं. वह देश के लिए और ऊंचाईयां छुएं. जिमखाना की सुविधायें उन्हें क्रिकेट की सुविधायें इस्तेमाल करने के लिए दी गई थीं, उनके पिता के इस्तेमाल के लिए नहीं.’

Tags: Jemimah Rodrigues

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights