कप्तान के बगैर महिला टीम ने जीता पहला वनडे, न्यूजीलैंड को 168 पर किया ढेर, सीरीज में 1-0 की मिली बढ़त

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 227 रन का बखूबी बचाव किया. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बगैर पहले वनडे में उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 168 पर ढेर कर मुकाबले को 59 रन से अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. इस जीत से मेजबान भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना को इस मुकाबले में कप्तान बनाया गया और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई.

भारत की ओर से रखे गए 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 40.4 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि मैडी ग्रीन ने 31 का योगदान दिया. लॉरेन डाउन ने 26 वहीं जॉर्जिया प्लीमर ने 25 रन की पारी खेली. अमेलिया केर 25 रन बनाकर नाबाद लौटी.

Emerging Teams Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानें कब किसके साथ होगी भिड़ंत

1 टी20 मैच में बने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 4 विश्व कीर्तिमान स्वाहा, सिर्फ छक्के-चौकों से बना डाले 282 रन

केर बहनों ने मिलकर 7 विकेट लिए
इससे पहले, न्यूजीलैंड की केर बहनों अमेलिया और जेस ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे भारत 227 रन पर सिमट गया. लेग स्पिनर अमेलिया ने 42 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज जेस ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को नियमित अंतराल पर झटके दिए. ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने भी 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दीप्ति शर्मा ने 41 और डेब्यूटेंट हसबनिस ने 42 रन बनाए
भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नकाम रहीं. दीप्ति शर्मा (41), पदार्पण कर रही तेजल हसबनिस (42), शेफाली वर्मा (33), यस्तिका भाटिया (37) और जेमिमा रोड्रिग्स (35) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए. तेजल काफी निराश होंगी क्योंकि अमेलिया का शिकार बनने से पहले वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं थी. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अमेलिया की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया लेकिन चूक गईं और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने उन्हें स्टंप कर दिया.

जेमिमा और तेजल ने 5वें विकेट पर जोड़े 61 रन
भारत की ओर से एकमात्र मजबूत साझेदारी जेमिमा और तेजल के बीच रही जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े. भारत की शुरुआत खराब रही. कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं. उन्होंने जेस की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर को आसान कैच थमाया. भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कभी बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में नहीं दिखा.

Tags: India vs new zealand, Smriti mandhana, Women cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights