IND vs NZ: 7 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर कितनी संपत्ति के मालिक? कितना पैसा देता है BCCI, IPL से भी…

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट अपने नाम किए. सुंदर के अलावा सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. वॉशिंगटन सुंदर अब चर्चा का विषय बन गए हैं. इसी मौके पर आइए जानते हैं कि वॉशिंगटन सुंदर की नेटवर्थ कितनी है और उनकी कमाई कहां कहां से होती है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉशिंगटन सुंदर की नेटवर्थ करीब 32 करोड़ रुपए के आस पास है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में ग्रुप सी के खिलाड़ी हैं. जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं. आने वाले समय में उनकी कमाई और भी हो सकती है.

Kapil Dev Net Worth: कभी 1 मैच के मिलते थे 1500, आज है करोड़ों की नेटवर्थ, कपिल देव कहां से करते हैं इतनी कमाई?

वाशिंगटन सुंदर को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 10 लाख रुपए में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था. अगले सेशन में सुंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हो गए. फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें आईपीएल 2018 से पहले 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था. फिलहाल सुंदर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें सालाना 8.75 करोड़ देती है.

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अब तक कुल 5 टेस्ट, 22 वनडे और 52 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 13, 23 और 47 विकेट लिए हैं. रनों की बात करें तो इन्हीं फॉर्मेट्स में उन्होंने 265, 315 और 361 रन बनाए हैं. सुंदर ने इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह लगभग पक्की कर ली है. उन्होंने पहली पारी में रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल का विकेट लिया.

Tags: India vs new zealand, Washington Sundar

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights