कानपुर: यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जल्द ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में वनडे और T20 मैच देखने का मौका मिलेगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के कायाकल्प की योजना बनाई है. इसके तहत दर्शक क्षमता बढ़ाई जाएगी और नया ड्रेनेज सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि बारिश के बाद मैदान को जल्द से जल्द सुखाकर मैच फिर से शुरू किया जा सके. यह निर्णय UPCA की सालाना आम बैठक (AGM) में लिया गया है.
वाराणसी में बन रहा नया स्टेडियम
UPCA के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वाराणसी में भी स्टेडियम का निर्माण तेजी से चल रहा है. AGM में वाराणसी स्टेडियम की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गई. इसके साथ ही गाजियाबाद में बन रहे स्टेडियम की चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है, और गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया जा रहा है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस बैठक में मौजूद थे.
कानपुर में फिर होगा T20 लीग का आयोजन
UPCA ने प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए T20 लीग की शुरुआत की थी. इसका पहला टूर्नामेंट कानपुर में और दूसरा लखनऊ में आयोजित किया गया था. अब तीसरी T20 लीग फिर से कानपुर में आयोजित की जाएगी. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि UPCA का उद्देश्य अधिक से अधिक उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मौका देना है, ताकि वे भारतीय टीम और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी जगह बना सकें. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार को भी UPCA की चयन समिति में शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 11:06 IST