नई दिल्ली. भारत इमर्जिंग टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में शान सेपहुंचा. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे अंतिम चार का टिकट हासिल किया. भारतीय टीम ने अपने तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में ओमान को 6 विकेट से हराया. जीत के हीरो आयुष बडोनी रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. भारत ने ओमान की ओर से रखे गए 141 रन के लक्ष्य को 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत से भारत ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइन में एंट्री मारी जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम की ओर से अनुज रावत और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 35 रन की शुरुआत दिलाई. अनुज 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने 15 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. आयुष बडोनी 27 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान तिलक वर्मा 30 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. रमनदीप सिंह 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंडिया ए ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में यूएई को भी सात विकेट से शिकस्त दी.
345 का टारगेट, 54 रन पर ढेर हुई टीम, टी20 में बना सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, कप्तान ने 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
Prithvi Shaw Net Worth: कितने कमाते हैं पृथ्वी शॉ, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई
बडोनी ने और कप्तान तिलक ने 85 रन जोड़े
आयुष बडोनी ने 27 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने 10वें ओवर में समय श्रीवास्तव के खिलाफ तीन चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बटोरे. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ 52 गेंद में 85 रन की साझेदारी के साथ भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. तिलक ने 30 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए. शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 15 गेंद मे पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की आक्रामक पारी के साथ भारत को एक बार फिर से तेज शुरुआत दिलाई जबकि भारतीय पारी के आखिर में रमनदीप सिंह ( चार गेंद में नाबाद 13) ने दो छक्के लगाकर टीम की जीत पक्की की.
नदीम ने 49 गेंद पर खेली 41 रन की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद ओमन के लिए मोहम्मद नदीम ने 49 गेंद में 41 रन की पारी खेली. उन्होंने वसीम अली (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 गेंद में 47 रन और हम्माद मिर्जा के साथ 14 गेंद 31 गेंद में 54 रन की साझेदारी के साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मिर्जा ने 15 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए. भारत के लिए आकिब खान, रसिक सलाम, निशांत सिंधू, रमनदीप और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए.
Tags: Tilak Varma
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 22:14 IST