नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. गले में जकड़न के कारण उनको बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. सरफराज खान को उनकी जगह पर मौका दिया गया था. इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए 150 रन की पारी खेल डाली. अब सबके मन में यही सवाल है कि शुभमन गिल फिर होकर वापसी करेंगे या नहीं.
पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मुख्य गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की. उन्होंने शुभमन गिल की चोट को लेकर अपडेट दिया साथ ही ये भी बताया कि वो अगला मैच खेल रहे हैं या नहीं. गंभीर ने गिल की वापसी के सवाल पर कहा कि गले में जकड़न के कारण बेंगलुरू टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन वापसी नहीं कर रहा है, वह टीम में पहले से था. पिछले मैच में वह चोटिल था जिसकी वजह से नहीं खेल सका.’’
गंभीर ने कहा कि उनकी कोचिंग का फलसफा विषमताओं में जीत दर्ज करना है और भारत ने बेंगलुरू टेस्ट में वापसी का जज्बा दिखाया था. उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेट में यह चलता है. अगर आपने कानपुर में हमारे खेल का मजा लिया तो बेंगलुरू जैसे दिनों को भी स्वीकार करना होगा. अच्छी बात यह है कि 46 रन पर आउट होने के बावजूद हम टेस्ट जीतने की कोशिश कर रहे थे. हम ऐसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारा अंतिम लक्ष्य हर हालत में जीतने का होता है.’’
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 14:43 IST