BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने माना हमसे गलती हो गई थी, अब नहीं दोहराएंगे, टेस्ट सीरीज से पहले बदली रणनीति

मुंबई. भारत के खिलाफ अपने घर लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को गलती का एहसास हुआ है. अगले महीने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है. इस टेस्ट सीरीज का इंतजार हर किसी को है लेकिन बेसब्री सबसे ज्यादा मेहमान टीम के कप्तान के अंदर है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनकी टीम अपनी गलतियों में सुधार करेगी ताकि एक दशक बाद ट्रॉफी अपने नाम कर सके.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. कमिंस ने स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में कहा ,‘‘हमने एक ब्रेक लिया था और अब पांच मैचों की सीरीज को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. भारत के खिलाफ पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर हमेशा गर्व होता है.’’

भारत ने 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी जब ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए और भारत ने गाबा पर 328 रन के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की थी. इसी सीरीज में भारतीय टीम पहले टेस्ट में 36 रन पर आउट हो गई थी. कमिंस ने कहा ,‘‘ पिछली दो सीरीज काफी पहले खेली गई और हमें उसे भुलाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते समय अपेक्षायें काफी होती है. प्रशंसकों की भी और मीडिया की भी. पिछली सीरीज काफी कठिन थी और गाबा पर आखिरी सत्र में फैसला हुआ. हम जीत नहीं सके लेकिन हम इस बार गलतियों में सुधार करेंगे.’’

भारत का ऑस्ट्रेलिया में दबदबा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर टीम का घमंड चकनाचूर किया है. साल 2018-19 की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2021-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से 2-1 से कब्जा जमाया.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pat cummins

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights