नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पर चोकर्स का टैग लगा हुआ है जिसे एक बार फिर से वो हटाने में नाकाम रही. लगातार बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में हारने की वजह से इस टीम को चोकर्स बुलाया जाने लगा है. इस टैग को हराने का मौका पिछले 4 महीने में साउथ अफ्रीका की पुरुष और महिला टीम के पास आया लेकिन वो चूक गए. महिला टी20 विश्व कप फाइनल में प्रोटियाज टीम को न्यूजीलैंड से हारकर निराश लौटना पड़ा. इससे पहले पुरुष टीम भी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत के हाथों हारी थी.
आईसीसी इवेंट में बड़े मौके पर चोक करने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स बुलाया जाता है. हर एक टूर्नामेंट में टीम शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल और अब फाइनल तक पहुंचने में कामयाब होती है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. पिछले 4 महीने में साउथ अफ्रीका के पास दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका आया लेकिन टीम चोक कर गई. पहले भारत और अब न्यूजीलैंड ने टीम के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ा.
4 महीने में दो वर्ल्ड कप फाइनल हारी टीम
भारत के खिलाफ इस साल जून में टी20 विश्व कप फाइनल की हार को भला कोई साउथ अफ्रीकी की फैन कैसे भूल सकता है. टीम को 30 बॉल पर 30 रन की जरूरत और 6 विकेट उसके हाथ में थे फिर भी फाइनल नहीं जीत पाई. भारत ने आखिरी 5 ओवर में मैच पलट दिया और जीती बाजी साउथ अफ्रीका की टीम हार गई. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में फाइनल में 159 रन का पीछा करते हुए 70 रन पर टीम के 3 विकेट थे फिर भी टीम 9 विकेट पर 126 रन ही बना पाई.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 09:31 IST