Virender Sehwag Net Worth: वीरेंद्र सहवाग की नेट वर्थ जानकर हिल जाएंगे, जानिए क्रिकेट से संन्यास के बाद कहां- कहां से करते हैं कमाई

नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग की गिनती भारत के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में होती है. क्रिकेट से संन्यास के बाद भी वह अलग अलग जगहों से मोटी कमाई करते हैं. क्रिकेट, विज्ञापन और इवेंस्टमेंट के जरिए उन्होंने खूब पैसे कमाए. भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है. फैंस खिलाड़ियों को भगवान की तरह मानते हैं. उन्हीं में से एक हैं वीरेंद्र सहवाग. जिन्हें नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान और वीरू के नाम से जाना जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर सहवाग कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई मैचों में जीत दिलाई. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सहवाग पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे.

वेबसाइट सीए नॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की नेट वर्थ लगभग 43 मिलियन डॉलर है. जो भारतीय करेंसी में करीब 310 करोड़ के आसपास है. उन्होंने मोटी कमाई बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट और अपने निजी बिजनेस से अर्जित की है. वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सहवाग की मंथली इनकम 2 करोड़ से ज्यादा है जबकि सालाना वह 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं.

वीरेंद्र सहवाग के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना मुमकिन नहीं लगभग नामुमकिन है, एक दिन में ठोक चुके हैं नाबाद 284 रन

IND vs NZ: 8 विकेट से हारे पहला टेस्ट, टीम इंडिया में हुई इस ऑलराउंडर की सरप्राइज एंट्री, 3 साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

वीरू एंडोर्समेंट से करते हैं मोटी कमाई
वीरेंद्र सहवाग इसके अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. उनकी कुल संपत्ति में मोटी कमाई बूस्ट, सैमसंग मोबाइल, एडिडास, रीबॉक और हीरो होंडा जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से आता है. वह एंडोर्समेंट से सालाना कॉन्ट्रेक्ट कर लगभग 3 लाख 50 हजार डॉलर कमाते हैं जबकि विज्ञापन से लगभग 4 मिलियन डॉलर मिलता है. सहवाग सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं. खासतौर पर ट्विटर पर. कथिततौर पर वह अपने ट्वीट से लगभग 3 मिलियन डॉलर कमाते हैं.

सहवाग के ये लग्जरी कारें हैं
सहवाग मोटी कमाई करने के अलावा चैरिटी कार्यो और उनके सपोर्ट के लिए जाने जाते हैं. वह युवा एथलीटों को बहुत सपोर्ट करते हैं. सहवाग ने अपनी फैमिली के लिए दिल्ली के हॉजखास इलाके में एक मेंसन खरीदा हुआ है. यह एरिया दिल्ली के पॉश इलाकों में शामिल है. उनके पास लग्जरी कारों का जखीरा है. सहवाग के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है. 46 वर्षीय सहवाग का नेट वर्थ 2019 में 23 मिलियन था जो 2023 में बढ़कर 38 मिलियन हो गया. साल 2024 में सहवाग 42 मिलियन संपत्ति के मालिक हैं.

Tags: Virender sehwag

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights