Women T20 World Cup: आज रचा जाएगा इतिहास, दुनिया को मिलेगा नया विश्व विजेता, इन 2 टीमों में खिताबी टक्कर

नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने है. जो भी टीम यहां जीतेगी, वह इतिहास रचेगी. महिला टी20 विश्व कप के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इनमें से कोई टीम चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा करेगी. दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया था जबकि पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है जबकि साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है.

दुबई से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों के लिए यादें जुड़ी हुई हैं. साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम की कप्तानी में 2014 में मेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. साउथ अफ्रीका के लिए यह सीनियर और जूनियर टीम का एकमात्र वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. वहीं न्यूजीलैंड को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली थी.

Women T20 World Cup: फाइनल की दोनों टीमें तय, जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

IND vs NZ: 36 साल बाद न्यूजीलैंड के पास आया सुनहरा मौका, टीम इंडिया की बड़ी चूक, मिला इतिहास रचने का मौका

सोफी डिवाइन ट्रॉफी जीतकर करियर को देना चाहेंगी विराम
न्यूजीलैंड को सोफी डिवाइन से फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 14 साल पहले बारबाडोस में एलिस पेरी ने सोफी डिवाइन के एक बेहतरीन रॉकेट हिट को रोक दिया था. अगर वह गेंद चौके लिए चली जाती तो टी20 विश्व कप फाइनल सुपर ओवर में जाता. इसके बाद भी डिवाइन ने खुद को उतार-चढ़ाव से लड़ने के लिए तैयार किया है. डिवाइन विश्व चैंपियन कप्तान बनकर इस खेल को अलविदा कहना चाहेंगी. उनके पास फाइनल खेलने का अनुभव है.

साउथ अफ्रीका को एनेक बॉश से उम्मीद
साउथ अफ्रीका को एनेक बॉश से फाइनल में बैटिंग में काफी उम्मीदें होंगी. सेमीफाइनल से पहले इस बल्लेबाज की बैटिंग को लेकर काफी आलोचना हो रही थी. हालांकि टीम मैनेजमेंट को यह बात अच्छी तरह पता थी कि इस खिलाड़ी में वो काबिलियत है कि अकेले मैच का रुख मोड़ सकती है. इसलिए साउथ अफ्रीकी मैनेजमेंट ने उसे लगातार मौके दिए. बॉश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल के लिए दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगी. दोनों बिना किसी बदलाव के फाइनल में उतर सकती हैं.

न्यूजीलैंड (संभावित XI): जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास.

दक्षिण अफ्रीका (संभावित XI): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मैरिजेन कैप, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लार्क, सिनाओ जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.

Tags: Icc T20 world cup, New Zealand, South africa, T20 World Cup, Women cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights