99 के फेर में फंसे ऋषभ पंत… फिर भी तोड़ डाला धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर वन विकेटकीपर

नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने बैंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पंत एम चिन्नास्वामी स्टेडिय में दूसरी पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए. वह महज एक रन से अपना सातवां टेस्ट शतक चूक गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 2500 रन भी पूरे किए. पंत सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकटकीपर बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम 62 पारियों में हासिल की. उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. धोनी ने 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी वहीं फारुख इंजीनियर को यहां तक पहुंचने में 82 पारियों का सहारा लेना पड़ा था.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यह उपलब्धि अर्धशतक जड़ने के बाद हासिल की. उन्होंने 55 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. पंत ने 105 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में पंत सातवीं बार 90 या इससे ज्यादा रन बनाने के बाद आउट हुए. इससे पहले वह टेस्ट में 91, 92, 92, 93, 96 और 97 रन बनाकर आउट हो चुके थे. साल 2022 में पंत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 93 रन बनाकर आउट हुए थे वहीं उसी साल श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में वह 96 रन पर आउट हुए. 2021 में चेन्नई टेस्ट में पंत 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में वह 97 रन बनाकर आउट हुए जबकि 2018 में विंडीज के खिलाफ दो बार 92 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

Women T20 World Cup: फाइनल की दोनों टीमें तय, जीते कोई भी, बनेगा इतिहास, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

VIDEO: 107 मीटर लंबा सिक्स… 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे पंत, फिर घुटने पर बैठ जड़ दिया छक्का, फिलिप्स रह गए हक्का बक्का

पंत और सरफराज ने 177 रन जोड़े
सरफराज अहमद (150) और ऋषभ पंत (99) की चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी के दौरान भारत ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया था लेकिन तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से 54 रन के अंदर 7 विकेट झटककर न्यूजीलैंड की शानदार वापसी कराई. भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला. सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े.

विलियम ने 7 गेंद के भी पंत और राहुल को पवेलियन भेजा
पेसर टिम साउदी ने सरफराज को आउट कर पंत के साथ उनकी शानदार साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद नए गेंदबाज विलियम ओ रूकी ने सात गेंद के अंदर पंत और लोकेश राहुल (12) को आउट कर भारत पर फिर से दबाव बना दिया. गेंद पंत के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों से टकरा गई जबकि राहुल विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल द्वारा लपके गए.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Ms dhoni, Rishabh Pant

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights