नई दिल्ली. बैंगलुरु के मैदान पर सरफराज खान ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया और ऋषभ पंत के साथ उनकी संकटमोचक साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया.
इस साझेदारी के दौरान मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देखकर बरबस 1992 वर्ल्ड कप ज़ेहन में आ गया.पारी के 56वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल बाल बचे.दरअसल, सरफराज ने मैट हेनरी की गुड लेंथ बॉल पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर पुश किया और सिंगल निकाला, लेकिन बिना फील्डर को देखे ही दूसरे रन के लिए निकल पड़े.ऐसे में सरफराज ने उन्हें चिल्लाकर रोका।
विराट रोहित गौतम को आई हंसी
सरफराज खान पंत को वापस भेजने के लिए इतने आतुर थे कि वो पिच पर कूद-कूदकर ऋषभ पंत को न भागने के लिए मनाने लगे। सरफराज खान का कूदना देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत पूरी भारतीय टीम खुद को हंसने से रोक नहीं पाई। पंत भाग्यशाली रहे कि डेरिल मिचेल स्टंप्स से काफी आगे थे जबकि थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मजे लेते हुए कहा, ‘सरफराज खान यहां रेन डांस का लुत्फ़ उठा रहे है
याद आ गयी मियाँदाद किरण मोरे विवाद
जिस तरह से सरफराज खान पिच पर उछले उसे देखकर 32 साल पुरानी घटना याद आ गई .भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के हुए विवाद की आज भी काफी चर्चा होती है. जावेद मियांदाद ने उस मैच में किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए ‘मशहूर मेंढक कूद’ लगाई थी. 4 मार्च 1992 को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला
जीरो से हीरो बने सरफराज
इसी बीच सरफराज खान ने चौथ दिन की सुबह अपना पहला टेस्ट शतक बनाया.उन्होंने केवल 110 गेंदों में इस मील के पत्थर हासिल किया.सरफराज खान ने खुशी से अपना बल्ला लहराते हुए भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाते नजर आए.इस तरह वह टेस्ट इतिहास में एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाने वाले 22वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. फिटनेस समस्या के कारण इस मैच में बाहर बैठे शुभमन गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी ऐसा ही कारनामा किया था.
Tags: India vs new zealand, Rishabh Pant, Sarfaraz Khan, Team india
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:24 IST