Ind vs NZ Test: डबल सेंचुरी ठोक आ रहे 26 साल के बैटर पर नजर, आज बना सकता है बड़ा स्कोर, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की उम्मीद

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नया कारनामा कर सकती है. भारत पहली पारी में महज 46 रन पर सिमट गया था और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. टीम इंडिया यहां से मैच जीतकर इतिहास रच सकती है. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की नई सनसनी सरफराज खान पर सबकी नजर रहेगी. तीसरे दिन के खेल में विराट कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाने वाले इस बैटर के पास टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने का मौका है. हाल ही में ईरानी ट्रॉफी में डबल सेंचुरी लगाकर आए 26 साल के बैटर के पास घरेलू क्रिकेट में किया कमाल दोहराने का मौका होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने पहले मुकाबले की दोनों पारी में फिफ्टी जमाकर करियर की शुरुआत की. अब उनके सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार मौका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद सबकी नजर इस बैटर पर है. घरेलू क्रिकेट में कई बार बड़ी पारी खेल चुके सरफराज खान का लक्ष्य पहले शतक पूरा करने पर होगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त वो 70 रन की तेज पारी खेलकर नाबाद लौटे. अब चौथे दिन नई शुरुआत करके वो अपनी पारी और बड़ी करना चाहेंगे.

बांग्लादेश टेस्ट में नहीं मिला था मौका
सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और इस मुकाबले की दोनों पारी में उन्होंने फिफ्टी जमाई. दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने फिर से 56 रन की पारी खेल डाली. बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह मिली लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद ईरानी ट्रॉफी में जाकर उन्होंने शानदार डबल सेंचुरी जमाई और नाबाद 222 रन बना डाले. अब शुभमन गिल के अनफिट होने की वजह से उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में खेलने का मौका मिला.

शतक और फिर दोहरे शतक पर नजर
सरफराज खान अपने ईरानी ट्रॉफी के फॉर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे. पहली पारी में वो खाता नहीं खेल पाए लेकिन दूसरी पारी में अब तक जबरदस्त बैटिंग की है. उन्होंने तीसरे दिन 42 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. दिन का खेल खत्म होने के वक्त 78 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के की बदौलत 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. चौथे दिन के खेल में उनके पास ना सिर्फ शतक बल्कि दोहरा शतक लगाने का भी मौका होगा.

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 07:09 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights