नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टॉस वाले बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है. नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि टॉस जीतने के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले बैटिंग का चुनाव कर गलत फैसला ले लिया था. रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम स्वदेश में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट हो गई.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खुद आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को भांपने में गलती की. उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान के सारे फैसले हमेशा सही नहीं हो सकते. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा ,‘कप्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह हमेशा सही फैसले ले. हमने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी लेकिन हम 46 रन पर आउट हो गए.’ लक्ष्मण ने कहा ,‘प्रेस कांफ्रेंस में कौन गया. रोहित शर्मा ही ना. उसने स्वीकार किया कि मैंने विकेट को पढने में गलती की. कप्तान अपने फैसलों की जिम्मेदारी लेते हैं.’
गौतम गंभीर से मीटिंग के बाद पाकिस्तानी सेलेक्टर का आया रिएक्शन – ‘आईसीसी में बैठे लोग हमें…’
लगातार 6 हार के बाद पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 1348 दिन बाद आया खास पल, कप्तान बोले- ऐसा ही चाहिए …
‘जरूरी नहीं कि हर बार फैसला सही ही हो’
बकौल लक्ष्मण,‘यह जरूरी नहीं कि हर बार फैसला सही ही हो. लेकिन आज जिम्मेदारी लेते हैं और जब टीम अच्छा नहीं करती तो आलोचना झेलते हैं. टीम अच्छा करती है तो आप उस खिलाड़ी को भेजते हैं जिसने अच्छा प्रदर्शन किया है. महान कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करते हैं और रोहित शर्मा इसका उदाहरण है. उसने शानदार कप्तानी की है. उसने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हमारी टीम को ऐसे खेलना चाहिए और वह निस्वार्थ पारियां खेलता आया है. बदले में उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता था लेकिन वह कहता है कि वह हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है जो उस तरह से खेलता है जैसे कि वह टीम को खेलते देखना चाहता है.’
टीम इंडिया ने की वापसी
लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें यकीन है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम वापसी करेगी. बंगलुरू टेस्ट में मेहमान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की. सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 गेंद में 136 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी को 3 विकेट पर 231 रन तक पहुंचा कर मजबूत वापसी की. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए. रचिन रविंद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 134 रन की पारी खेली. उन्होंने टिम साउदी (65) के साथ साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर मैच पर दबदबा कायम किया.
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 20:51 IST