नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 402 रन बनाए और 356 रन की लीड ली. टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो रोहित शर्मा और यश्स्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान क्रीज पर आए. सरफराज खान ने अपनी पारी में एक शानदार शॉट लगाया. जो चर्चा का विषय बना है.
न्यूजीलैंड के लिए 27वां ओवर विलियम ओ’रूर्के करने के लिए आए. आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने एक शानदार शॉट खेला. उस बॉल पर सरफराज ने कीपर के उपर से शानदार अपर कट करते हुए चौका लगाया. सरफराज खान इस शॉट को लगाने के दौरान पूरा बैठ गए थे और गिरते गिरते भी बचे थे. सरफराज का यह शॉट चर्चा का विषय है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.
टेस्ट में किसने ठोके हैं सबसे अधिक छक्के? पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम, क्या टॉप 5 में है कोई भारतीय?
Sarfaraz Khan special in Bengaluru. pic.twitter.com/PXer4CHI7A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2024