‘पिच को पढ़ नहीं पाया, चलाओ तलवार…’ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर क्यों की बैटिंग की महाभूल, बोले – मुझे लगा कि पहले सेशन…’ – Why Rohit sharma took battig first ritika sajdeh husband explains reason says we thought it would not help seamers after first session chalao talwar

बेंगलुरु. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के 31.2 ओवर में 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटने पर दुख जताया. पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इससे पहले भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो उसने 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन यह निर्णय बहुत भारी पड़ा.

रोहित ने दूसरे दिन का खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि उन्होंने पिच को अच्छी तरह से पढ़ा ही नहीं. रोहित ने कहा, ‘बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर मैं दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं.’

रोहित ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने सोचा कि पिच पहले सेशन या इसके बाद तेज गेंदबाजों की मदद नहीं करेगी. पिच पर बहुत ज्यादा घास भी नहीं थी. हमें उम्मीद थी कि यह और सपाट हो जाएगी लेकिन गलती मेरी ओर से हुई. मैं पिच को अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाया.’

‘टोटल देखकर मैं दुखी हूं लेकिन…’
रोहित ने आगे कहा, ‘आप पिच और हालात को देखकर बेहतर निर्णय लेने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी आप सही फैसला लेते हैं और कभी-कभी फैसला गलत हो जाता है. इस बार मेरा फैसला गलत साबित हुआ. एक टीम के रूप में हमारे लिए यह चैलेंज है. हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम खुद को चैलेंज करना चाहते हैं. इस बार ऐसा नहीं हुआ. हम ऐसी स्थिति में फंस गए कि 46 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. एक कप्तान के रूप में निश्चित रूप से यह टोटल देखकर मैं दुखी हूं लेकिन 365 दिन में दो या तीन बार तो फैसले खराब हो ही जाते हैं.’

दिग्गज क्रिकेटर निकला था क्रिकेट खेलने, अब नहीं लौट पा रहा अपने देश, मायूस होकर बोला- ‘पता नहीं कहां जाऊंगा…’

‘पिच को समझने में गलती हुई’
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘देखिए, हमें लगा कि पिच पर घास नहीं है. जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पहला सेशन हमेशा महत्वपूर्ण होता है. जब स्पिनर आते हैं तो विकेट उनके लिए मददगार हो जाता है. यही वजह थी कि हमने कुलदीप को शामिल किया क्योंकि उसने सपाट पिच विकेट निकाले हैं. हमें उम्मीद थी पिच सपाट हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. निश्चित रूप से पिच को समझने में गलती हुई.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस से आते ही बोले ‘चलाओ तलवार..’
रोहित शर्मा जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए उन्होंने माहौल को हल्का करते हुए कहा कि ‘अब तलवार चलाओ.’ उन्होंने खुले दिल से अपनी गलती दिल से स्वीकार की. रोहित को पहले से पता था कि उन पर कड़े सवालों की बौछार होगी इसलिए उन्होंने आते ही अच्छे मूड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की.

Tags: IND vs NZ 1st test, Rohit sharma, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights