ढाका. बांग्लादेश के टॉप ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 21 से 25 अक्टूबर तक ढाका के मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दिग्गज क्रिकेटर के स्वदेश लौटने की संभावना नहीं है. इसकी वजह यह है कि उनके शहर में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.
शाकिब फिलहाल दुबई में हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम में उन्हें शामिल किया गया था. यहा उनका अंतिम टेस्ट मैच होने वाला था लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. शाकिब को गुरुवार को दुबई से शाम 5 बजे फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन शीर्ष अधिकरियों ने उन्हें बांग्लदेश नहीं आने और इंतजार करने के लिए कहा. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनसे फ्लाइट कैंसिल करने और संयुक्त राज्य अमीरात वापस लौटने का अनुरोध किया.
शाकिब ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं आगे कहां जाऊंगा लेकिन यह लगभग तय है कि मैं स्वदेश नहीं जाऊंगा.’
शाकिब अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण बांग्लादेश लौटने को लेकर आशंकित हैं. स्टार क्रिकेटर होने के अलावा शाकिब पूर्व सांसद भी हैं जिन्हें अगस्त में एक क्रांति के बाद हटा दिया गया था. 37 सैंतीस वर्षीय शाकिब ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन कहा था कि वह घर पर एक आखिरी टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. वह देश में अशांति के दौरान कथित हत्या के लिए एफआईआर में नामित 147 लोगों में से एक थे.
बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से ‘हरी झंडी’ मिलने के बाद शाकिब का चयन किया.
शाकिब ने देशवासियों से मांगी थी माफी
शाकिब ने कुछ समय पहले अपने देशवासियों से माफी मांगते हुए पोस्ट लिखी थी, उन्होंने लिखा थ, ‘मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं जिन्होंने आंदोलन की अगुवाई की और अपनी जान गंवा दी या घायल हो गए. प्रियजनों को खोने की क्षति की कोई भरपाई नहीं कर सकता. इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं माफी मांगता हूं. मैं अपना आखिरी मैच खेलूकर सभी के सामने विदा लेना चाहता हूं. मेरा मानना है कि विदाई के इस अवसर मे आप सभी मेरे साथ होंगे.’
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 02:05 IST