नई दिल्ली. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार (16 अक्टूबर) को कहा कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू होगी . यह पहली बार होगा जब एशेज टेस्ट का आयोजन नई जगह पर किया जाएगा. पर्थ स्टेडियम 1882 से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता में एशेज टेस्ट आयोजित करने वाला आठवां ऑस्ट्रेलियाई मैदान बन जाएगा.
पहला टेस्ट 21 नवंबर 2024 से 25 नवंबर तक पर्थ में खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर तक ब्रिसबेन में होगा जो दिन रात का टेस्ट होगा. एडीलेड ओवल में तीसरा टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जायेगा . मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से और सिडनी में पांचवां टेस्ट चार से आठ जनवरी के बीच खेला जायेगा. एशेज इस समय आस्ट्रेलिया के पास है जिसने 2023 में इंग्लैंड में ड्रॉ खेला था.
World Test Championship: प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर? भारत की स्थिति कैसी, पाकिस्तान का बुरा हाल
The schedule for the next Ashes series between Australia and England has been revealed
Details https://t.co/T7cmoDkg5f
— ICC (@ICC) October 16, 2024