नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उस ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पर आखिरकार निर्णय ले लिया है, जो पिछले एक साल से चर्चा का विषय बना हुआ है. बीसीसीआई ने आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम खत्म करने का फैसला किया है. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का नियम कुछ साल पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में ही लागू किया गया था. इसके बाद इसे आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में लागू किया गया था.
बीसीसीआई ने खुद इस फैसले की जानकारी दी है. बोर्ड ने राज्य एसोसिशंस को बताया है कि मौजूदा सत्र के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के प्रावधान को खत्म करने का फैसला किया गया है. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को शीर्ष घरेलू टी20 टूर्नामेंट से खत्म करने का बीसीसीआई का यह फैसला तब आया है जब उसने इस नियम को 2027 तक आईपीएल में बरकरार रखने के फैसला किया है.
रोहित शर्मा ने की थी आलोचना
इस नियम के कारण आईपीएल के पिछले सीजन में 250 रन से अधिक के कई स्कोर बने थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की थी. रोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट कहा था कि इससे ऑलराउंडर्स की भूमिका कम हो जाती है, जो इंटरनेशनल मैचों में टीम की तैयारी को प्रभावित करता है.
सौराष्ट्र के कोच ने अच्छा बदलाव बताया
सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेदरा ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा बदलाव है. यह आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं है. ऐसे में यह उन क्रिकेटरों के लिए अच्छा होगा जो घरेलू सत्र के बाद भारत के लिए खेलना चाहते हैं.’ (इनपुट पीटीआई)
Tags: BCCI Cricket, Impact Player, Indian premier league, IPL
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 23:22 IST