नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में अपना दम दिखा रहे दो युवाओं पर बीसीसीआई ने टी20 इमर्जिंग एशिया कप के लिए भरोसा जताया है. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया है जबकि अभिषेक शर्मा को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी है. 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 इमर्जिंग टीमों के एशिया कप में ये दोनों खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
21 साल के तिलक वर्मा के पास चार वनडे और 16 टी20 मैचों का अनुभव है जबकि शर्मा आठ टी20 मैच खेल चुके हैं. टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर भी हैं. भारत ए टीम में आईपीएल के कई सितारे हैं जिनमें पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अनुज रावत, लखनऊ सुपर जाइंट्स के आयुष बडोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह शामिल हैं.
NEWS
India A squad for ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 announced.
Details #TeamIndiahttps://t.co/rzsmUEBTuA pic.twitter.com/GtQDBFLrGG
— BCCI (@BCCI) October 14, 2024