Women’s T20 WC 2024: हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा, किसे बताया जिम्मेदार, एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं…

शारजाह. भारत के पास आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपने दम पर पहुंचने का मौका था. टीम ऐसा करने में नाकाम रही और अब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के सामान्य जीत की दुआ करनी होगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने रविवार को ‘करो या मरो’ के ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारने के बाद कहा कि उन्होंने आसानी से रन नहीं दिए.

छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया। हरमनप्रीत (नाबाद 54 रन) के अर्धशतक से भारत लक्ष्य के करीब पहुंचकर हार गया. मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम ने योगदान दिया, वे किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थे. उनके पास कई ऑलराउंडर हैं जिन्होंने योगदान दिया. हमने अच्छी योजना बनाई थी और हम मैच में अंत तक बने थे. उन्होंने आसानी से रन नहीं दिये और हमारे लिए रास्ते कठिन हो गए.’’

हरमनप्रीत ने हरफनमौला राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘राधा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया. इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. हमारे हाथ में जो था, हमने कोशिश की, लेकिन कुछ चीज़ें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं.’’

ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा ने कहा, ‘‘हम हर मैच जीतना चाहते थे. भारत ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन हमारी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, मुझे उन पर गर्व है. आज कई खिलाड़ियों की भूमिका अलग थी, लेकिन उन्होंने अपना काम किया. हम लगातार यह बात कर रहे थे कि इस विकेट पर क्या अच्छा स्कोर हो सकता है. हमें पता था कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं.’’

Tags: Harmanpreet kaur, Icc T20 world cup, India vs Australia, T20 World Cup

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights