Babar Azam dropped Pakistan’s squad: बाबर आजम को टीम से निकालने के बाद पीसीबी का आया रिएक्शन, ‘हमारा ध्यान…’

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए इनदिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बाबर का बल्ला उनसे रूठा हुआ है. खराब फॉर्म की वजह से पीसीबी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है. पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया जिसमें बाबर आजम सहित तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया. बाद में पीसीबी ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्य खिलाड़ियों के वर्तमान फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए आराम दिया है.

पीसीबी (PCB) ने कहा, ‘ हमें विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और धैर्य हासिल करने में मदद करेगा. प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और 2024-25 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीजन में पाकिस्तान के भविष्य को देखते हुए, चयनकर्ताओं ने बाबर आजम (Babar Azam) , नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को आराम देने का फैसला किया है.’

मोहम्मद सिराज ही नहीं… ये 8 क्रिकेटर भी हैं सरकारी अधिकारी, धोनी का पद जानकर रह जाएंगे दंग

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले बदल दिया हेड कोच, श्रीलंकाई दिग्गज को फिर दी जिम्मेदारी, बाउचर की जगह लेंगे

तीन खिलाड़ी पहली बार टीम में
पीसीबी की ओर से आगे कहा गया, ‘ चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है. नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था, उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.’

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket Board

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights