16 से बदल जाएगी टीम इंडिया की पूरी तस्वीर, गैंग के साथ वापस लौटेंगे रोहित, ये खिलाड़ी होंगे साथ

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जो 16 तारीख से शुरू हो रही है. यहां पूरी टीम इंडिया बदली हुई नजर आएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. टी20 स्क्वॉड का एक भी खिलाड़ी टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 टेस्ट को खेला जाएगा. टीम की बात करें तो बल्लेबाज के रूप में टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल शामिल हैं. ऑलराउंडर की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल टीम में शामिल किए गए हैं.

IND vs BAN: संजू सैमसन ने शतक जड़ने के बाद किसे दिया क्रेडिट? कहा- इसका श्रेय सिर्फ…

अब पहले मैच की प्लेइंग XI क्या होगी ये तो उसी दिन पता चलेगी. रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. विराट कोहली भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऋषभ पंत विकेटकीपिंग संभाल सकते हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights