नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में तूफान मचा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के आतिशी शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव की धुंआधार फिफ्टी के दम पर टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. 6 विकेट पर भारत ने 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 छक्के दूर रह गई.
बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को भारतीय टीम ने ऐसा खेल दिखाया जिसने मैच को हाई लाइट में बदल दिया. इस पारी में भारत की तरफ से कुल 22 छक्के लगे. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के लिए कभी ना भूल पाने वाला बन गया. लगातार दो हार के बाद सीरीज गंवा चुकी टीम जीत के साथ घर लौटना चाहती थी लेकिन भारत ने ऐसा खेल दिखाया कि बांग्लादेश के गेंदबाज मुंह छुपा कर लौटने को मजबूर होंगे. 298 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई. 133 रन से मैच जीतकर भारत ने क्लीन स्वीप किया.
Sanju Samson on a roll!
A MAXIMUM over extra-cover off the back foot
Live – https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZXyetT2T1U
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024