Women’s T20 WC Semi Final Scenario: पाकिस्तान वर्ल्ड कप से लगभग बाहर, चमत्कार ही दिला सकता है सेमीफाइनल का टिकट

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर उसकी राह बेहद मुश्किल कर दी. भारतीय टीम को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है. यहां टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब हुई तो उसकी दावेदारी लगभग पक्की हो जाएगी. हालांकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच के बाद ही सेमीफाइनल में ग्रुप ए से जाने वाली टीम पर फैसला आएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए महिला टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो चुका है. टीम को चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा अगर उसे अगले दौर में जगह बनाना है. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर चुका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनने के लिए सीधी टक्कर है. 10 टीमों के टूर्नामेंट में 5-5 टीम के दो ग्रुप बनाए गए हैं. प्रत्येक ग्रुप में से 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights