नई दिल्ली. संजू सैमसन की तूफानी शतक और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 297 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड नेपाल के है जिसने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे.
टेस्ट खेलने वाली टीमों में यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 111 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन उड़ाए. रियान पराग 13 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने अपना भी बेस्ट टी-20 स्कोर भी बनाया. इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे. रिंकू सिंह ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 297 पर पहुंचाया.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम है जिसने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम का जुड़ गया है. भारत ने दशहरा के दिन हैदराबाद में 6 विकेट पर 297 रन बनाए. अफगानिस्तान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे. चेक रिब्लिक ने टर्की के खिलाफ 2019 में 4 विकेट पर 278 का स्कोर खड़ा किया था. मलेशिया ने 2023 में थाईलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 268 रन बनाए थे.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 20:54 IST