Women’s T20 WC: 15 गेंद बाकी रहते जीता न्यूजीलैंड, खाली हाथ लौटेगा श्रीलंका, कीवियों की जीत से टेंशन में टीम इंडिया

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. कीवी टीम की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. न्यूजीलैंड टीम 4 अंक लेकर भारत के ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका की टीम अपने चारों मैच हारकर खाली हाथ घर लौटेगी. कीवी टीम की जीत से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. इस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के 3 मैच से एक समान 4 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में भारत न्यूजीलैंड से आगे है. कीवी टीम की जीत के बावजूद वह प्वॉइंट टेबल में आगे नहीं बढ़ सकी. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 115 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. कीवी टीम की ओर से ओपनर जॉजिया प्लीमर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि अमेलिया केर 34 रन बनाकर नाबाद लौटीं. कप्तान सोफी डिवाइन ने नाबाद 13 रन बनाए. डिवाइन ने छक्के के जरिए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

कौन हैं वो 3 क्रिकेटर… जो मोहम्मद सिराज से पहले बने DSP, भारत को दिला चुके हैं वर्ल्ड कप

MS Dhoni Hair Cut: एमएस धोनी के नए हेयरकट पर फैंस हुए फिदा, कमेंट कर पूछ लिया दिलचस्प सवाल

कीवी टीम ने श्रीलंका को 115 रन पर रोका
इससे पहले, लेग स्पिनर एमिलिया केर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक ने दो-दो विकेट लिए. जिससे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए. श्रीलंका ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 41 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से केर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट जबकि कास्पेरेक ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया.

श्रीलंका ने अपने चारों मैच गंवा दिए, टूर्नामेंट से बाहर
श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने (15 गेंद पर आठ रन) का विकेट चौथे ओवर में गंवा दिया. इसके बाद चमारी और हर्षिता समरविक्रम (29 गेंद पर 18 रन) ने अगले 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बढ़ा. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की. इन दोनों के दो रन के अंदर आउट हो जाने के बाद कविशा दिलहारी (10), नीलाक्षी डिसिल्वा (नाबाद 14) और अमा कंचना (नाबाद 10) के प्रयासों से श्रीलंका तिहरे अंक में पहुंच पाया. न्यूजीलैंड ने 15 अतिरिक्त रन दिए जिससे श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली.

टीम इंडिया ऐसे सेमीफाइन में बना सकती है जगह
अगर भारत अपना मैच जीत लेता है तो उसके 4 मैच से 3 जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बराबर 6 अंक होंगे. न्यूजीलैंड अगर अपने दोनों लीग मैच जीत लेता है तो उसके भी 6 अंक होंगे. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर भारत और न्यूजीलैंड में जो आगे होगा वो सेमीफाइनल में जाएगा. अगर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार जाए और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाए और श्रीलंका को हरा दे तो तीनों टीमों के 4-4 अंक होंगे और यहां भी मामला नेट रन रेट पर आए जाएगा. अगर भारत अपना मैच ऑस्ट्रेलिया से जीत ले और न्यूजीलैंड आखिरी मैच हार जाए. ऐसे में भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड पर जीत के बाद 4 अंक ही होंगे जबकि भारत के पास 6 अंक होंगे.

Tags: New Zealand, Sri lanka, T20 World Cup, Women cricket

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights