मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी समेत ये खिलाड़ी जल्द दिखेंगे मैदान पर, रोबिन उथप्पा की कप्तानी में खेलेंगे क्रिकेट मैच

नई दिल्ली. हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज टूर्नामेंट (Hong Kong Cricket Sixes Tournament) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा सात सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. 7 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार हो रहा है और यह टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके आयोजन में कुल 12 देश शामिल होंगे. 12 टीमों को तीन-तीन के चार पूल में विभाजित किया जाएगा, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. बता दें कि यह टूर्नामेंट 1992 शुरू हुआ था.

फर्स्ट क्लास की एक पारी में 501 रन बनाने वाला बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोक चुका है 53 शतक

क्वार्टर फाइनल के विजेता सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे. जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी. हर पूल में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली टीम बाउल प्रतियोगिता खेलेगी. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के अंतिम दिन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक महिला प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया जाएगा.

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोबिन उथप्पा( कप्तान) भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी

Tags: Robin uthappa

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights