नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2024-2025 (Ranji Trophy) सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर से होगी. पहला मैच मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. रणजी ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना रहा है. यह पिछले 90 साल से खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य है नई प्रतिभा को लोगों के सामने लाना. आइए जानते हैं रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई थी और इसका पहला मैच किसके बीच खेला गया था.
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत साल 1934 में हुई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक बैठक के बाद इसे शुरू किया गया था. पहला मैच 4 नवंबर 1934 में मद्रास और मैसूर के बीच खेला गया था. यह मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. मद्रास ने यह मैच एक इनिंग और 23 रन से जीत लिया था. मैसूर ने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे. मद्रास ने पहली पारी में ही 130 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
Ranji Trophy: 11 से शुरू होंगे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले, जानें कब और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?
पहले ही दिन खत्म हो गया था मैच
मैसूर की खराब बल्लेबाजी के कारण यह मैच पहले ही दिन खत्म हो गया था. पहली पारी में मैसूर के लिए सबसे अधिक रन एन कर्टिस ने 15 रन बनाए थे. इसके अलावा रेनशॉ नेलर ने 14 रन की पारी खेली थी. दूसरी पारी में भी उनकी ओर से कोई अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका. वहीं, मद्रास की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली थी. उन्होंने पहले ही दिन मैच अपने नाम किया था.
मुंबई ने जीते हैं सबसे अधिक खिताब
अब तक कुल रणजी ट्रॉफी के 89 सीजन हो चुके हैं. सबसे अधिक बार मुंबई की टीम ने ट्रॉफी जीती है. मुंबई ने कुल 42 बार यह टूर्नामेंट जीता है. 1958-59 से 1972-73 सीजन तक मुंबई ने लगातार 15 ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2023-2024 में भी मुंबई की टीम ने बाजी मारी थी. वहीं, दूसरे स्थान पर कर्नाटक की टीम है जिसने कुल 8 ट्रॉफी अपने नाम की है.
Tags: Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 18:36 IST