नई दिल्ली. कहते हैं ना भूतो ना भविष्यति. अब भविष्य की गारंटी लेना तो मुश्किल है लेकिन यह हकीकत है कि इंग्लैंड ने मुल्तान में पाकिस्तान को जैसे पीटा है, वैसे पिटाई 147 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 823 रन ठोक दिए. यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की. इंग्लैंड ने ये रन 150 ओवर में बनाए. उसका रनरेट 5.48 रहा. यह टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने 150 से कम ओवर में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 गेंदबाजों को आजमाया. इनमें से छह गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन दिए.
इंग्लिश टीम ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान पर 267 रन की लीड ले ली है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 15:23 IST