नई दिल्ली. भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में 21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने छक्कों की बरसात करते हुए 74 रन की पारी खेल डाली. बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20 मैच में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले उभरते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने टीम को निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस देने का श्रेय दिया.
आंध्र के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश ने 34 गेंद में 74 रन की पारी खेलकर भारत को नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. बाद में उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसकी वजह से बांग्लादेश को 9 विकेट पर 135 रन ही बना सका और भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल की. नितीश ने मैच के बाद कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है. इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है. हर चीज के लिए आभारी हूं. मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया.’’
Maiden T20I Half-Century for Nitish Kumar Reddy
Watch him hit two consecutive sixes off Rishad Hossain’s bowling!
Live – https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jmq5Yt711n
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024