नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में टी20 डेब्यू किया. दिल्ली में अपने करियर का महज दूसरा मुकाबला खेलने उतरे इस 21 साल के बैटर ने तूफान मचा दिया. शतक के करीब पहुंचकर यह बैटर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा बैठा लेकिन ऐसी पारी खेल डाली जिसने सबको अपना मुरीद बना. इस पारी के दौरान चौके से ज्यादा नितीश रेड्डी ने छक्के मारे.
बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी20 मुकाबले में नितीश रेड्डी ने ऐसा तूफान उठाया जिसके आगे गेंदबाज बेबस नजर आए. भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को गेंदबाजों ने 25 रन के स्कोर तक वापस भेज दिया. नितीश रेड्डी ने दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा. रिंकू सिंह के साथ मिलकर इस युवा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर तोड़ा.
Maiden T20I Half-Century for Nitish Kumar Reddy
Watch him hit two consecutive sixes off Rishad Hossain’s bowling!
Live – https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jmq5Yt711n
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024