नई दिल्ली. साल 2022 में क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म आई थी ‘कौन प्रवाण तांबे’. यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी. फिल्म में बताया गया था कि प्रवीण अपने करियर के मुकाम तक कैसे पहुंचे और उन्होंने अपने जीवन में किस तरह की परेशानियां झेली. यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में प्रवीण तांबे का किरदार बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने निभाया था.
90 के दशक में शिपिंग कंपनी में काम करने वाले प्रवीण के एक दोस्त ने उन्हें कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी दिलाई. लेकिन विवाद के कारण प्रवीण तांबे की नौकरी चली गई. इसके बाग भी उन्हें कई कंपनियों के ऑफर मिले थे. इसके बाद उन्हें इक्का-दुक्का नौकरियों के ऑफर मिले. फिर में डीवाई पाटिल ने उन्हें क्रिकेट खेलने की नौकरी दी गई. साल 2008 में आईपीएल शुरू हुआ.
आईपीएल शुरू होने के 5 साल बाद यानी 2013 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल किया था. प्रवीण तांबे को आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने 41 साल की उम्र में अपनी टीम में शामिल किया था. वह इस तरह डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज आईपीएल खिलाड़ी बने थे. प्रवीण तांबे ने आईपीएल में अपना डेब्यू मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला था.
वीण तांबे ने आईपीएल 2013 से 2016 के बीच कुल 33 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 7.75 की इकोनॉमी से 28 विकेट अपने नाम किए. प्रवीण तांबे ने आईपीएल 2014 में दो हैट्रिक भी लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद प्रवीण तांबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया था. प्रवीण को 2013-2014 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया. उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ अगले अपना डेब्यू किया. उन्होंने 25 फरवरी 2016-2017 को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू किय था.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 14:00 IST