ऑस्ट्रेलिया में अपने ही खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करेगी रोहित ब्रिगेड, बीसीसीआई का प्लान तैयार

नई दिल्ली. भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कम से कम दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया जाएगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भारत की ही ‘ए’ टीम के खिलाड़ियों के साथ ‘इंट्रा स्क्वाड (आपस में टीम बनाकर)’ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में 5 नवंबर (अगर पूरे पांच दिन चला) को खत्म होगा. भारतीय टेस्ट टीम न्यूजीलैंड सीरीज के कुछ दिन बाद मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी भारत और भारत ए के बीच चार दिवसीय मैच का आयोजन कर सकता है. इस अभ्यास मैच से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में खुद को परखने का मौका मिलेगा. भारत ए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 25 अक्टूबर को रवाना होने की संभावना है. युवा खिलाड़ियों से भरी टीम के इस दौरे पर दो अनऑफीशियल टेस्ट मैच खेलने की संभावना है.

किस खिलाड़ी के नाम है एक कैलेंडर ईयर मे सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, 99 की औसत और 9 शतक…

भारतीय टीम ने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले कोविड-19 के दौर में इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेलने शुरू किए थे. इसके बाद कुछ समय के लिए मुख्य टीम के दौरे से पहले होने वाले ए टीम के दौरों को रोक दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका में 2023-24 सीरीज के दौरान एक बार फिर टीम इंडिया और भारत ए की टीमें एक ही समय वहां मौजूद थींं. भारत ए ने इस दौरे पर दो टेस्ट मैच (ए टीमों की सीरीज) के बीच भारत की मुख्य टीम के साथ अभ्यास मैच खेला था. यह अभ्यास मैच भारतीय टीम के इस दौरे के शुरुआती टेस्ट से पहले खेला गया था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘मौजूदा समय में घरेलू देश आमतौर पर अभ्यास के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतिभा मुहैया नहीं करना चाहते हैं. अगर भारत के कुछ उभरते हुए खिलाड़ियों को सितारों के खिलाफ मैदान में उतारा जाता है तो इससे हमेशा बेहतर मैच अभ्यास में मदद मिलेगी. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं.’ एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक होने वाले दिन डे-नाइट से पहले भारतीय टीम टीम 30 नवंबर और एक दिसंबर को कैनबरा के मानुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी. (इनपुट भाषा)

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights