नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर न्यूजीलैड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी के 40 और एलिस पेरी के 30 रन की बदौलत 8 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. एनाबेल सदरलैंड और मेगन शट की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी एकदम से बिखर गई और पूरी टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई.
आईसीसी टी20 विश्व कप में पहला मुकाबला जीतकर खेल रही दोनों ही टीमों के बीच टक्करा जोरदार होने की उम्मीद थी. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवाने की वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. टॉप तीन बैटर कप्तान एलिसा हीली, बेथ मूनी और एलिस पेरी के अलावा कोई भी खास योगदान नहीं कर पाया. मूनी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जबकि एलिस पेरी ने 30 रन की पारी खेली. कप्तान ने 26 रन का योगदान दिया. 8 विकेट पर टीम ने 148 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने एक दम से पलटा मैच
न्यूजीलैंड को लक्ष्य की पीछा करते हुए 7 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद एमेलिया कर के साथ मिलकर सूजी बेट्स ने पारी को आगे बढ़ाया और 54 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर सूजी बेट्स आउट हुई. इसके बाद टीम ने अपने तीन और विकेट गंवा दिए. 60 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया ने एक दम से मैच में वापसी की और न्यूजीलैंड के लिए मुकाबला मुश्किल बना दिया.
मेगन शट और सदरलैंड की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की टीम ने 54 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाया था. इसके बाद एनाबेल सदरलैंड और मेगन शट ने मिलकर लगातार विकेट चटकाते हुए मैच का नक्शा बदल दिया. इस मुकाबले में इन दोनों ही गेंदबाज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. मेगन शट 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि 21 रन देकर 3 सफलता हासिल की.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 22:34 IST