अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चर्चे तो सभी ने सुने हैं, और इसमें सबसे बड़ा नाम है सचिन तेंदुलकर के डाई हार्ट फैन सुधीर कुमार का. सुधीर को भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर मैच में देखा जाता है, चाहे वह किसी भी देश में हो. वह कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए भी पहुंच गए हैं.
सुधीर ने बताया कि वह भारतीय टीम के हर मैच को देखने के लिए हर वेन्यू पर जाते हैं. उनकी यात्रा और टिकट की व्यवस्था खुद सचिन तेंदुलकर करते हैं. सुधीर के लिए यह मैच खास है, क्योंकि वह 2001 से हर बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित मैचों को देखने जरूर आए हैं. ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर का एक ऐतिहासिक स्थल है और सुधीर इसे एक खास जगह मानते हैं.
लॉर्ड्स में तिरंगा लहराने का सपना
सुधीर ने अपने जोश को व्यक्त करते हुए बताया कि वह चाहते हैं कि भारत इस मैच में भी शानदार जीत दर्ज करे, जैसा कि पहले मैच में हुआ था. उनका विश्वास है कि भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने प्रशंसकों को गर्वित करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना है कि भारत लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियनशिप जीते और वह वहां जाकर गर्व से तिरंगा लहराएं.
27 सितंबर से दूसरा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा मैच ग्रीन पार्क में है. ये मैच 27 सितंबर यानी शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. क्योंकि, फिर से आसमान में बादल छाने लगे हैं.
Tags: Cricket new, Kanpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:31 IST