ईशान किशन की टी20 में वापसी मुश्किल, 29 साल का विकेटकीपर रेस में आगे, बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन की टी20 टीम में भी वापसी मुश्किल लग रही है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को घर पर तीन मैचों की सीरीज में खेलना है. संजू सैमसन नंबर 1 विकेटकीपर होंगे जबकि जितेश शर्मा ग्वालियर में छह अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह बना सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टी20 टीम में यह खिलाड़ी दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकता है.

टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है. दूसरा टी20 नौ अक्टूबर को नई दिल्ली और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. ऋषभ पंत का ध्यान इस सीजन में 10 टेस्ट मैच पर है तो 29 साल के संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं.

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है.

कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वे एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे. इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 19:38 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights