कानपुर: ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें 24 सितंबर को कानपुर गईं है. इस मौके पर ग्रीन पार्क स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया है, ताकि यह आयोजन यादगार बन सके.
तीन साल बाद कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है. इस ऐतिहासिक मौके को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान पर खेलने आ रही है, और इसे लेकर तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया गया है.
वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया, “ग्रीन पार्क स्टेडियम को पूरी तरह से सजा दिया गया है और मैच की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह मैच केवल ग्रीन पार्क के लिए नहीं, बल्कि पूरे कानपुर के लिए एक उत्सव जैसा होगा.”
स्कूली बच्चों के लिए खास इंतजाम
मैच के डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक मौके पर स्कूली बच्चों को मैच निशुल्क दिखाया जाएगा, और उनके लिए विशेष खाने की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही मैच को और भी खास बनाने के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि यह अनुभव सभी के लिए अविस्मरणीय बने.
Tags: Cricken news, India vs Bangladesh, Local18
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 11:55 IST