Ind vs Ban: 38 साल की उम्र में अश्विन ने किया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को चेन्नई टेस्ट में मिली जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने गजब का खेल दिखाया. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मुश्किल में शतक जमाया और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर मैच अकेले दम पर भारत की तरफ मोड़ दिया. इस मुकाबले में 38 साल के अश्विन ने वो कमाल कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था. वो टीम इंडिया की तरफ से एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच एकतरफा रहा. पहली पारी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम ने भारत के 144 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे. मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी कर मैच पलट दिया. अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली जबकि जडेजा ने अर्धशतक जमाया. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और बांग्लादेश को 149 रन पर ढेर कर 227 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बना पारी घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया. मैच के चौथे दिन मेहमान टीम 234 रन पर ढेर हो गई.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights