IND Vs BAN: यशस्वी जायसवाल के नाम एक और रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियन दिग्गज को छोड़ा पीछे, गावस्कर से भी आगे…

नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करने वाले यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 10 टेस्ट के बाद सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर को पीछे छोड़ दिया है. अब यशस्वी इस रिकॉर्ड की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन पहले नंबर पर है.

यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 10 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में 56 रन की खूबसूरत पारी खेली थी. इस तरह यशस्वी ने इस मैच में कुल 66 रन बनाए. यह यशस्वी जायसवाल का 10वां टेस्ट है. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 64.35 की औसत से 1094 रन बनाए हैं. 147 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीन बैटर ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पहले 10 टेस्ट के बाद यशस्वी जायसवाल से ज्यादा रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 10 टेस्ट के बाद 1446 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स (1125) दूसरे और जॉर्ज हैडली (1102) तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर यशस्वी हैं और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर हैं. मार्क टेलर ने 10 मैच के बाद 1088 रन बनाए थे.

भारतीय बैटर्स में यशस्वी जायसवाल के बाद 10 टेस्ट में सबसे अधिक रन सुनील गावस्कर के हैं. साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले गावस्कर ने 10 टेस्ट के बाद 978 रन बनाए थे.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 16:54 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights