IND Vs BAN: आकाश दीप ने लगातार विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला, अश्विन-बुमराह भी चमके

नई दिल्ली. भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है. भारतीय टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 376 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश के 3 विकेट जल्दी-जल्दी झटक लिए. मैच के दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर विकेट पर 36 रन था.

बांग्लादेश को पहला झटका पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिया. उन्होंने शदमन इस्लाम को क्लीन बोल्ड किया. उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 2 रन था. बांग्लादेश को अगले दो झटके आकाश दीप ने दिए. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के 9वें ओवर में जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (0) को लगातार गेंदों पर बोल्ड किया. लंच ब्रेक के समय कप्तान नजमुल हसन शंटो (15) और मुशफिकुर रहीम (चार) क्रीज पर मौजूद थे.

इससे पहले दिन के पहले ही सेशन में भारतीय टीम 376 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा ने 199 रन की साझेदारी की. मैच के दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए.

मैच के दूसरे दिन सबसे पहले रवींद्र जडेजा (86) का विकेट गिरा. फिर आकाश दीप 17 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने. तस्कीन अहमद ने दूसरे दिन 3 विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है. हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिए.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:06 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights