Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत के साथ डेटिंग की रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, ‘मुझे आरपी के साथ…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर होने वाली चर्चाओं के बाद लोगों के मन में ये कई बार सवाल उठता रहा है कि क्या अभी भी सच में उनके मन में क्रिकेटर के लिए कुछ है. अक्सर उनके पोस्ट को भी लोग ऋषभ पंत के साथ जोड़ देते हैं. अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इन अफवाहों से जीवन में पड़े असर के बारे में बात की है.

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया. इतना ही नहीं उर्वशी को इस वजह से कई बार ट्रोल भी किया गया है. हाल ही में आरपी (ऋषभ पंत) को लेकर उन्होंने बात की. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, आरपी के साथ मुझे जोड़ने वाली लगातार अफवाहों के बारे में, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं.

‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ को…’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं. मेरा फोकस सिर्फ मेरे करियर पर है और मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं. जरूरी यह है कि ऐसे मैटर को साफ रखना चाहिए और अच्छा यह है कि सच पता चल जाए ना कि फालतू की अफवाह बढ़ाएं. मुझे नहीं पता कि ये मीम मटेरियल पेज इतना एक्साइटेड क्यों होते हैं.’

अफवाहों से जीवन में पड़ता है फर्क?
अफवाहों से निपटने के बारे में बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, ‘मेरे निजी जीवन के बारे में फालतू की अफवाहों से निपटना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैं इसे इस बात पर फोकस कर संभालती हूं कि मैं अपने काम और अपनी पसर्नल ग्रोथ को कंट्रोल कर सकती हूं. मैं अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए अफवाहों को साफ-साफ बात करना चुनती हूं और अटकलों को अपने करियर से विचलित नहीं होने देती’.

2022 से शुरू हुई ये अफवाहें
उर्वशी रौतेला अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने कथित लिंक-अप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. साल 2022 में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई आर पी नाम का शख्स एक होटल में उनका कई घंटे से इंतजार कर रहा था. इसके बाद आरपी को ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया. उन्होंने प्यार और दिल टूटने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी साझा किया. वह भी उसी समय ऑस्ट्रेलिया में थीं जब पंत टीम इंडिया के मैच के लिए वहां थे. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके जीवन में आरपी उनके को-एक्टर राम पोथिनेनी हैं.

उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘कसूर’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं. यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म होगी. इसके अलावा उर्वशी जल्द ही नंदमुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’ और अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बाप’ में नजर आएंगी. उर्वशी अक्षय कुमार स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आने वाली हैं.

Tags: Rishabh Pant, Urvashi Rautela

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights