आपको पता है कि केएल राहुल में क्या खूबी है? रोहित शर्मा ने क्यों दी टेस्ट स्क्वॉड में जगह, बताई वजह

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथी बैटर केएल राहुल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि केएल को साफ मैसेज दे दिया गया है जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर को आगे ले जाने में मदद मिलेगी. राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली. इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा ,‘आपको पता है कि केएल राहुल (KL Rahul) में क्या खूबी है, सभी को पता है. हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले. हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें. उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया. इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा.’

VIDEO: नीरज चोपड़ा क्या आप मुझे अपना फोन नंबर दे सकते हो? लड़की ने की डिमांड, लोग बोले- भाई पिघलना नहीं

भारत की एशिया में बादशाहत बरकरार, चीन को घर में घुसकर पीटा, रिकॉर्ड पांचवीं बार बने चैंपियन

‘वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है’
रोहित ने कहा ,‘वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है. इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा. उसके पास अब मौका है.’ रोहित ने टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और मौजूद कोच गौतम गंभीर के बारे में कहा कि दोनों की कार्य शैली अलग है लेकिन उनका नए कोच के साथ तालमेल अच्छा है.

‘गंभीर के साथ मेरी समझ ऐसी है’
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जाहिर तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौड़ और पारस म्हाम्ब्रे एक अलग टीम थे. हमें पता है कि नया सहयोगी स्टाफ अलग दृष्टिकोण लाएगा.’ नए कोचिंग सदस्यों की शैली अलग है लेकिन इससे कोई समस्या नहीं है. आपसी समझ महत्वपूर्ण है और गंभीर के साथ मेरी समझ ऐसी है.’ गंभीर ने जुलाई में टीम की कमान संभाली थी और टीम उनके कार्यकाल में अपना पहला टेस्ट खेलेगी. भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.

Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights