लंदन. दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में शामिल इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन जैसा लगता है. 188 टेस्ट मैच खेलना और 704 टेस्ट विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाला. 41 साल की उम्र तक इस धुरंधर ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और फिर रिकॉर्ड की झड़ी लगाकर संन्यास की घोषणा की. अब यह दिग्गज अमेरिका में फिर से खेलते नजर आ सकते हैं.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक दशक के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) की एक टीम ने 2025 के सत्र के लिए उनके साथ अनुबंध करने में दिलचस्पी दिखाई है. इस 42 वर्षीय खिलाड़ी ने जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था. जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है तो इस फॉर्मेट में उनका अंतिम मैच लंकाशर के लिए 2014 में नेटवेस्ट ब्लास्ट फाइनल था. एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से अपना आखिरी टी20 मैच 2009 में खेला था.
बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एंडरसन ने पिछले महीने सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए थे. इसके बाद एमएलसी की एक फ्रेंचाइजी टीम ने उनकी सेवाएं देने में दिलचस्पी दिखाई है.’’
एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट लिए हैं। एमएलसी में खेलने पर उन्हें 135,000 पाउंड की मोटी धनराशि मिल सकती है. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीने कहा था कि क्रिकेट में अपना करियर जारी रखने के लिए वह अभी काफी फिट हैं और सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करने पर विचार कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी एमएलसी के दूसरे सत्र में खेले थे.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 14:53 IST