चेन्नई. भारतीय टीम घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने वाली है. पाकिस्तान को हराकर यहां पहुंची इस टीम के खिलाफ टीम इंडिया पूरी तरह से सतर्क है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सोमवार को चेपॉक मैदान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया.
टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को आराम के बाद अपने तीसरे प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का शुरुआती मैच 19 सितंबर से खेला जायेगा. प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभ्यास कर रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की.
Snapshots from #TeamIndia‘s training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024