नई दिल्ली. मेरठ मावरिक्स ने फाइनल में कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार यूपी टी20 लीग ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मेरठ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. कप्तान माधव कौशिक ने दो गेंद बाकी रहते छक्का जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. मेरठ मावरिक्स पिछली बार फाइनल में हार गई थी. रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावरिक्स ने पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ का सफर तय किया था. इसके बाद रिंकू दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए टीम का साथ छोड़कर इंडिया बी टीम से जुड़ गए थे. बावजूद इसके मेरठ टीम ने रिंकू की कमी नहीं खलने दी और उनके सपने को साकार किया.
कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से रखे गए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मावरिक्स ने 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 196 रन बनाए. कप्तान माधव कौशिक ने 43 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली जबकि स्वास्तिक चिकारा 31 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. कानपुर की ओर से तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 23:40 IST