विराट कोहली के सामने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन की जरूरत, बदलेंगे 147 साल का इतिहास?

नई दिल्ली. विराट कोहली टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. हालांकि, कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. पहला मैच 19 सितंबर से शुरू होगा. विराट कोहली के पास इस सीरीज में सचिन तेंदलुकर से आगे निकलने का मौका होगा. अगर वह ऐसा कर देते हैं तो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

अपने अब तक के करियर में 591 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कोहली ने 26942 बनाए हैं. वह 27,000 रनों के शिखर से 58 रन दूर हैं. अगर विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 58 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

Ishan Kishan Net Worth: कितना कमाते हैं ईशान किशन, कहां से होती है इतनी कमाई? देखें महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में 27000 रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली अभी 600 से कम पारियां खेलकर 26942 रन पर हैं. अगर वह अगली 8 पारियों में 58 रन बना देते हैं तो 600 से कम इनिंग में 27000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले ऐसा किसी क्रिकेटर ने नहीं किया है. 147 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा.

हालांकि, इस सीरीज में 58 रन बनाना कोहली के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. तो इसकी पूरी उम्मीद है कि वह इस आंकड़े को पार कर जाएंगे. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 27000 से अधिक रन बनाए हैं.

Tags: India vs Bangladesh, Sachin tendulkar, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights