IND vs BAN Test: कौन है जाकिर अली जिसे मिली इस्लाम की जगह, बांग्लादेश ने बॉलर के बदले कीपर को चुनकर चौंकाया

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. बांग्लादेश ने अपनी टीम में अनकैप्ड जाकिर अली को शामिल किया है. जाकिर अली विकेटकीपर बैटर हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से होनी है. भारत सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है.

26 साल के जाकिर अली ने बांग्लादेश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें अभी डेब्यू करना बाकी है. जाकिर अली ने 49 फर्स्टक्लास मैच में 41 की औसत से रन बनाए हैं. बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने जाकिर अली को तेज गेंदबाज शॉरीफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया है. शॉरीफुल इस्लाम पाकिस्तान दौरे पर टीम में शामिल थे. उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है.  शॉरीफुल के नहीं होने के बाद बांग्लादेश का पेस अटैक तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद संभालेंगे.

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराया था. इसके बाद से ही भारत और बांग्लादेश सीरीज के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है. बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव ही किया है. नजुमल हुसैन शांतो को टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है.

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद.

Tags: India vs Bangladesh

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights